Army Bharti News 2022

army bharti news 2022 India

संविदा सैनिक: सेना में तीन साल के लिए भर्ती होंगे युवा

सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को तीन साल के लिए सैनिक के रूप में भर्ती किया जाएगा। इन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। इससे सशस्त्र बलाें की अाैसत उम्र में कमी आएगी। साथ ही रिटायरमेंट अाैर पेंशन के रूप मंे सरकार पर बोझ नहीं पड़ेगा। युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका इसलिए है, क्योंकि रक्षा बलों के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वे कुछ अग्निवीरों को स्थायी सेवा में शामिल कर सकते हैं। थल, वायु अाैर नाैसेना ने सरकार के उच्च अधिकारियाें काे इस बारे में प्रस्तुतियां दी हैं, जिन्हाेंने याेजना का समर्थन किया है। वहीं, ये अग्निवीर बाद में कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकेंगे।
कैग रिपोर्ट; सेना में 4% ही महिला अफसर, तुरंत बढ़ाएं
कैग ने बुधवार को संसद को सौंपी रिपोर्ट में कहा- सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला अफसरों की संख्या तुरंत बढ़ाने की जरूरत है। जनवरी 20 तक 1648 महिला अधिकारी थीं, जाे कुल का 4% ही है। जबकि योग्य महिला उम्मीदवाराें की संख्या वैकेंसी से 4-8 गुना ज्यादा है।

One thought on “Army Bharti News 2022”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *