QUIZ START
#1. राष्ट्रीय गान गाने का निर्धारित समय कितना है ?
#2. भारत की पहली रेल कहां से कहां तक चली थी ?
#3. निम्नलिखित में से कर्क रेखा भारत के कौन से राज्य से गुजरती है ?
#4. भारत की प्रथम महिला विदेश मंत्री कौन थी ?
#5. राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा ने कब स्वीकार किया था ?
#6. दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ?
#7. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?
#8. 'माया नगरी' के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
#9. 'राजघाट' कहां पर स्थित है ?
#10. भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है ?
#11. तेलुगू किस राज्य की आधिकारिक भाषा है ?
#12. 'सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान' भारत के किस राज्य में स्थित है ?
#13. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
#14. सबसे पहले भारत रत्न से किसे सम्मानित किया गया ?
#15. भारत को समुद्री तट कितना किलोमीटर लगा है ?
#16. 'राजाजी' के नाम से किसे जाना जाता है ?
#17. 'रंजीत फुटबॉल स्टेडियम' कहां पर स्थित है ?
#18. एफिल टावर कहां पर स्थित है ?
#19. 'निर्मल ह्रदय' के नाम से किसे जाना जाता है ?
#20. वर्तमान 2022 मैं भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं ?
#21. 'इटानगर' किस राज्य की राजधानी है ?
#22. 'गुरु नानक कप' कौन से खेल से संबंधित है ?
#23. परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
#24. 2013 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारतीय महिला कौन थी ?
#25. श्रीमती प्रतिभा पाटिल भारत के राष्ट्रपति कब बनी ?
#26. निम्नलिखित में से चीन को भारत के किस राज्य की सीमा लगती है ?
#27. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी सीमा पर कौन सा देश है ?
#28. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार कौन से क्षेत्र में दिया गया था ?
#29. 'Being Gandhi' पुस्तक के लेखक कौन है ?
#30. ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड कब बनी थी ?
Finish