NCC Drill Quiz Test -2022

 
QUIZ START

#1. विश्राम पोजीशन में पंजे से पंजे का फासला ………… होता है?

#2. बड़ी-बड़ी परेडों में जब वीआईपी परेड का निरीक्षण करने के लिए आते हैं……………. की कार्यवाही की जाती है ?

#3. तेज चाल के आदेश पर सबसे पहले…….. पैर निकलता है ?

#4. सलामी शस्त्र के दौरान राइफल आंख से …….. इंच दूरी पर पकड़ी जाती है।

#5. तेज चाल में 1 मिनट में ……….. कदम लिए जाते है ?

#6. तेज चाल में 1 मिनट में गर्ल्स कैडेट्स ………….. कदम चलते ?

#7. भारत के राष्ट्रपति को……….. सेल्यूट दिया जाता है ?

#8. आधा बाय मूड में ………. डिग्री मुड़ा जाता है ?

#9. भारत के उपराष्ट्रपति एवं पंतप्रधान को सम्मान गार्ड देने के लिए ……….. कैडेट्स होते हैं ?

#10. मेजर जनरल और उसके ऊपर के रैंक के गणमान्य व्यक्तियों को ………….. सेल्यूट दिया जाता है?

#11. ‘सम्मान गार्ड’ मैं कैडेट्स का आपसी फासला ………… इंच होता है ।

#12. बाय मूड में …………. डिग्री मुड़ा जाता है ?

#13. फील्ड में किए जाने वाले ड्रिल को ………. ड्रिल कहते हैं।

#14. ड्रिल के सिद्धांत लिखो ?

#15. खुली लाइन चल के आदेश पर आगे वाली पंक्ति ……… इंच आगे आती है ?

#16. बाजू शस्त्र से सलामी शस्त्र कितने भागों में की जाती हैं ?

#17. जब कैडेट बराबर खड़े होते हैं साइड बाय साइड तो उसे ………. कहते हैं ?

#18. जो ड्रिल किसी शांत क्षेत्र में रहते हुए परेड ग्राउंड पर कराई जाती है ……… उसे कहते हैं?

#19. ड्रिल की शुरुआत किसने की थी ?

#20. वर्ड्स ऑफ कमांड को कितने भागों में बांटा गया है ?

#21. पीछे मुड़ में कौन से साइड से मुड़ा जाता है ?

#22. निकट लाइन चल की कार्यवाही में पीछे वाली पंक्ति ……….. इंच आगे आती है ?

#23. दाहिने मूड में ……… डिग्री मुड़ा जाता है ?

#24. आदेश ‘स्क्वाड थम’ पर, स्क्वाड द्वारा की गई कार्यवाही है।

#25. निरीक्षण के लिए जांच शस्त्र में, डिग्री में राइफल का कोन क्या है ?

#26. राज्यपाल को ………… सेल्यूट दिया जाता है ?

#27. तेज चलते समय कदम से कदम की दूरी …… इंच होती है?

#28. जवानों को ड्रिल क्यों कराई जाती है ?

#29. सबसे पहले ड्रिल की शुरुआत कहां हुई थी ?

#30. दौड़ चाल में 1 मिनट में …….. कदम चले जाते हैं?

#31. सावधान पोजीशन में दोनों पैरों के पंजों का कौन ……….. होता है ?

#32. सभी VIP को सलामी दी जाती है?

#33. ड्रेसिंग के लिए आदेशात्मक शब्द ………….. है ?

#34. तेज चाल के आदेश पर 120 कदम में कितने गज दूरी चली जाते हैं ?

#35. दौड़ चाल में कदम की लंबाई …….. इंच होती है ?

#36. विश्राम पोजीशन में एडि टू एडी का फासला कितना इंच होता है ?

#37. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को……… सेल्यूट दिया जाता है?

#38. धीमी चाल में 1 मिनट में ……… कदम लेते हैं?

#39. ड्रिल की शुरुआत …….. वर्ष हुई थी ?

#40. गार्ड माउंटिंग में …………. कैडेट भाग लेते हैं ?

#41. राष्ट्रपति को गार्ड आफ ऑनर देने के लिए ………. कैडेटों की संख्या होती है ?

#42. गार्ड ऑफ ऑनर किसको दिया जाता है ?

#43. जब कैडेट एक के पीछे एक खड़े होते हैं तो उसे ……….. कहते हैं?

#44. खुली लाइन चल में प्रथम एवं अंतिम पंक्ति द्वारा कितने कदम चले जाते हैं ?

#45. आधा दायिने मूड में स्क्वाड …………. डिग्री मुड़ता है।

#46. पीछे मुड़ के कार्यवाही में …….. डिग्री मुड़ा जाता है?

#47. तेज चाल में बॉयज कैडेट 1 मिनट में ………. कदम चलते हैं?

#48. ड्रिल के कितने प्रकार होते हैं ?

#49. ड्रिल से एनसीसी कैडेट को क्या लाभ होते हैं ?

#50. ‘आराम’ से पोजीशन में शरीर के ……….. हरकत कर सकता है?

Previous
Finish

Results

Excellent

MISSION NCC QUIZ TROPHY

Try Next Time.

178 thoughts on “NCC Drill Quiz Test -2022”

  1. Ranjeet Kumar Sharma village kariyabar post karma dist koderma state jharkhand pin 825409 mobile number 6299738633

    Reply
  2. सर आपका यह क्वेश्चन बहुत अच्छा था मैं इसको हल किया
    मेरो को इसमें टोटल 50/ में 45 मिला है आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर जी आप सबसे बेस्ट सर जी 🙏🙏🙏🙏👍
    🙏🇮🇳जय हिंद सर🇮🇳🙏 मैं नीतीश कुमार NIC हंडिया प्रयाग राज कॉलेज से हु UP ME

    Reply
  3. jai hind sir , the test was good(46/50) it was a very easy and quick revision for me just only because of you. last year i used to watch your live classes everyday and from last year to till now i have not studied anything regarding these all but by your these quizzes series & by last year classes (7:30am batch ) i revised it. so thank you so much sir

    Reply

Leave a Comment

Home
Quiz
MCQ Notes
JOB
PDF & BOOK
error: Content is protected !!