MISSION NCC
MODEL QUESTIONS PAPER – 3
NCC A, B, C CERTIFICATE WRITTEN EXAM- 2022
SOCIAL AWARENESS – सामाजिक जागरूकता
Q.1 कुछ मुख्य गैर सरकारी संगठनों के नाम लिखो ? (05 MARKS)
- चाइल्ड रिलीज फंड यू
- हेल्पेज इंडिया
- पीपल फॉर एनिमल्स
- सोसायटी फॉर प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स
- इंटरनेशनल रैड क्रॉस
- पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स
- रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट
Q.2 भ्रष्टाचार रोकने के उपाय लिखो ? ( 05 MARKS )
- भ्रष्टाचारी को कठोर दंड देने की व्यवस्था की जाए तथा उसकी संपत्ति को ज़ब्त किया जाए।
- भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन चलाया जावे।
- भर्ती में साक्षात्कार के अंक कम किए जावे।
- प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता बरतने का दबाव बनाया जावे।
- लोकपाल तथा लोकायुक्त को भ्रष्टाचार के मामले में स्वतंत्रता पूर्वक जांच करने की छूट होनी चाहिए।
Q.3 एनसीसी कैडेट एचआईवी जागरूकता में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं ? ( 04 MARKS )
- एड्स रोगी के साथ हाथ मिलाने, चुमने या छूने से नहीं फैलता है।
- एड्स रोगी के साथ रहने से या खाना खाने से नहीं फैलता।
- एड्स छिंकने, खांसने और मच्छर के काटने से नहीं फैलता।
- एड्स रोगी का शौचालय प्रयोग करने से नहीं फैलता।
Q.4 कैंसर से बचने के उपाय लिखो ? ( 04 MARKS )
- शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला का सेवन न करें।
- चर्बी वाले, तले हुए व जंक फूड का त्याग करें तथा बादाम, मेवों आदि का सेवन करें।
- पेड़ पौधों से प्राप्त रेशेदार भोजन जैसे फल, सब्जियां सलाद वह अनाज खायें।
- अधिक कैलेरी वाला खाना कम मात्रा में खाएं, नियमित कसरत करें।
Q.5 कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रमुख उपाय लिखो ? ( 05 MARKS )
- कन्या भ्रूण हत्या के सहयोगीयों को कठोर दंड की व्यवस्था हो।
- कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बेटी बचाओ अभियान का चलाना।
- बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन तथा रोजगार देना।
- महिलाओं को संपत्ति में समान अधिकार देना।
- लिंग की जांच पर कड़ाई से रोक लगाना।
Q.6 किसी भी पांच आतंकवादी संगठन के नाम लिखो ? ( 05 MARKS )
- इस्लामिक स्टेट ISIS
- तालिबान
- हिजबुल मुजाहिदीन
- लश्कर-ए-तैयबा
- बोको हराम
- तहरीक-ए-तालिबान
- अल कायदा
- जैश ए मोहम्मद
Q.7 भ्रष्टाचार के कौन-कौन से क्षेत्र है ? ( 05 MARKS )
- राजनीतिक क्षेत्र
- शैक्षिक क्षेत्र
- चिकित्सा क्षेत्र
- धार्मिक क्षेत्र
- व्यापार क्षेत्र
- सरकारी क्षेत्र
- न्यायिक क्षेत्र
Q.8 दहेज प्रथा रोकने के उपाय लिखो ? ( 05 MARKS )
- अपनी बेटियों को शिक्षित करें।
- उन्हें अच्छा कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
- उन्नीस स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं।
- अपने बेटी के साथ बिना किसी भेदभाव के समानता का व्यवहार करें।
- दहेज देने या लेने की प्रथा को प्रोत्साहित न करें।
- दहेज लेने व देने वालों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराएं।
Q.9 किसी भी पांच भारतीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम के नाम लिखें ? ( 05 MARKS )
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम।
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।
- प्रधानमंत्री आवास योजना।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Q.10 ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की आवश्यकता क्यों होती है ? ( 05 MARKS )
- ग्रामीण जनसंख्या के सशक्तिकरण हेतु
- आजीविका के अधिक अवसरों के सृजन हेतु
- शहरी व ग्रामीण जीवन की बीच की खाई को पाटने हेतु
- संसाधनों और विकास गतिविधियों के समान वितरण हेतु।
- शहरी व ग्रामीण जनसंख्या के बीच की आर्थिक खाई को पाटने हेतु।
- ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर हो रहे बड़े पैमाने पर पलायन पर नियंत्रण हेतु।
ALL THE BEST
Ncc ki note
हमको एनसीसी का नोट चाहिए
Indian ARO army
Ham ko ncc ka not chahiye
हमें भारतीय थल सेना में भर्ती कराया
किया जाय
Bahut badiya
Send me NCC Note.
Sand me ncc nots.