
OMR BASED EXAM
NCC MCQ CERTIFICATE EXAM-2026 -27
Naval Orientation – MCQ / OBJECTIVE / OMR
NCC Naval Orientation विषय cadets को नौसैनिक जीवन और उसकी जिम्मेदारियों की बुनियादी जानकारी देता है। इस दूसरे भाग में 2026 परीक्षा के लिए तैयार किए गए Objective MCQs और OMR मॉडल प्रश्न पत्र दिए गए हैं। सभी प्रश्न उत्तर सहित प्रस्तुत किए गए हैं ताकि विद्यार्थी NCC A, B और C Certificate परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें।
Q.1. भारतीय नौसेना को 26 जनवरी 1950 को ___ के रूप में पुनः नामित किया गया।
(A) रॉयल इंडियन नेवी
(B) इंडियन मरीन
(C) इंडियन नेवी
(D) बॉम्बे मरीन
उत्तर : ✅ (C) इंडियन नेवी
Q.2. भारतीय नौसेना का पश्चिमी नौसैनिक कमान (Western Naval Command) ___ में स्थित है।
(A) कोच्चि
(B) विशाखापट्टनम
(C) मुंबई
(D) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर : ✅ (C) मुंबई
Q.3. भारतीय नौसेना का पूर्वी नौसैनिक कमान (Eastern Naval Command) ___ में है।
(A) कोच्चि
(B) विशाखापट्टनम
(C) चेन्नई
(D) मुंबई
उत्तर : ✅ (B) विशाखापट्टनम
Q.4. भारतीय नौसेना का दक्षिणी नौसैनिक कमान (Southern Naval Command) ___ में है।
(A) गोवा
(B) कोच्चि
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) मुंबई
उत्तर : ✅ (B) कोच्चि
Q.5. भारतीय नौसेना का अंडमान एवं निकोबार कमान (A&N Command) ___ में स्थित है।
(A) लक्षद्वीप
(B) कोच्चि
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (C) पोर्ट ब्लेयर
Q.6. भारतीय नौसेना का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर ___ था।
(A) आईएनएस विक्रांत
(B) आईएनएस विराट
(C) आईएनएस दिल्ली
(D) आईएनएस राजपूत
उत्तर : ✅ (A) आईएनएस विक्रांत
Q.7. गोवा मुक्ति अभियान में भारतीय नौसेना ने ___ वर्ष में भाग लिया।
(A) 1958
(B) 1961
(C) 1965
(D) 1971
उत्तर : ✅ (B) 1961
Q.8. 1971 के भारत-पाक युद्ध में नौसेना ने ___ और ___ सागरों में सफलता पाई।
(A) बंगाल की खाड़ी, अरब सागर
(B) प्रशांत महासागर, बंगाल की खाड़ी
(C) भूमध्य सागर, अरब सागर
(D) हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी
उत्तर : ✅ (A) बंगाल की खाड़ी, अरब सागर
Q.9. भारतीय नौसेना का मुख्यालय (IHQ of MoD – Navy) ___ में स्थित है।
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (B) नई दिल्ली
Q.10. भारतीय नौसेना के प्रमुख (Chief of Naval Staff) का पद धारण करने वाला अधिकारी ___ कहलाता है।
(A) वाइस एडमिरल
(B) रियर एडमिरल
(C) एडमिरल
(D) कमोडोर
उत्तर : ✅ (C) एडमिरल
Q.11. भारतीय नौसेना का पूर्वी बेड़ा (Eastern Fleet) ___ में आधारित है।
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) विशाखापट्टनम
(D) कोच्चि
उत्तर : ✅ (C) विशाखापट्टनम
Q.12. भारतीय नौसेना का पश्चिमी बेड़ा (Western Fleet) ___ में आधारित है।
(A) गोवा
(B) मुंबई
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) कोच्चि
उत्तर : ✅ (B) मुंबई
Q.13. भारतीय नौसेना के सबसे बड़े स्थानीय फ्लोटिला का मुख्यालय ___ में है।
(A) चेन्नई
(B) कोच्चि
(C) मुंबई
(D) गोवा
उत्तर : ✅ (C) मुंबई
Q.14. भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो स्कूल का स्थान ___ है।
(A) गोवा
(B) कोच्चि
(C) मुंबई
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (C) मुंबई
Q.15. INS शिवाजी ___ में स्थित है।
(A) कोच्चि
(B) लोणावला
(C) गोवा
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (B) लोणावला
Q.16. INS हंसा ___ में स्थित एक नौसैनिक वायु स्टेशन है।
(A) गोवा
(B) कोच्चि
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) चेन्नई
उत्तर : ✅ (A) गोवा
Q.17. INS वलसुरा भारतीय नौसेना का विद्युत शाखा का प्रशिक्षण विद्यालय ___ में है।
(A) गोवा
(B) चेन्नई
(C) जमनगर
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (C) जमनगर
Q.18. INS राजाली ___ में स्थित है और यह नौसैनिक वायु स्टेशन है।
(A) कोच्चि
(B) चेन्नई (अरकोनम)
(C) गोवा
(D) मुंबई
उत्तर : ✅ (B) चेन्नई (अरकोनम)
Q.19. भारतीय नौसेना की अकादमी (Indian Naval Academy) ___ में स्थित है।
(A) कोच्चि
(B) एझिमाला
(C) चेन्नई
(D) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर : ✅ (B) एझिमाला
Q.20. INS कदम्बा नौसैनिक बेस ___ में है।
(A) करवार
(B) कोच्चि
(C) चेन्नई
(D) गोवा
उत्तर : ✅ (A) करवार
Q.21. भारतीय नौसेना के जहाजों का संचालन ___ द्वारा किया जाता है।
(A) चीफ ऑफ पर्सनल
(B) कमांडिंग ऑफिसर
(C) चीफ ऑफ मटेरियल
(D) चीफ ऑफ नेवल स्टाफ
उत्तर : ✅ (B) कमांडिंग ऑफिसर
Q.22. भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ___ है।
(A) आईएनएस विक्रांत (नया)
(B) आईएनएस विराट
(C) आईएनएस विक्रमादित्य
(D) आईएनएस दिल्ली
उत्तर : ✅ (A) आईएनएस विक्रांत (नया)
Q.23. INS विक्रमादित्य ___ से अधिग्रहीत किया गया था।
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर : ✅ (B) रूस
Q.24. INS त्रिशूल और INS तलवार भारतीय नौसेना के ___ वर्ग के जहाज हैं।
(A) गॉडावरी क्लास
(B) तलवार क्लास
(C) शिपयार्ड क्लास
(D) शार्दूल क्लास
उत्तर : ✅ (B) तलवार क्लास
Q.25. INS शार्दूल किस प्रकार का युद्धपोत है?
(A) LST (L)
(B) LCU
(C) टैंकर
(D) डेस्ट्रॉयर
उत्तर : ✅ (A) LST (L)
Q.26. INS शारदा किस वर्ग का जहाज है?
(A) ऑफशोर पेट्रोल वेसल
(B) कार्वेट
(C) डेस्ट्रॉयर
(D) टैंकर
उत्तर : ✅ (A) ऑफशोर पेट्रोल वेसल
Q.27. INS शिशुमार भारतीय नौसेना की ___ श्रेणी की पनडुब्बी है।
(A) सिंधुघोष
(B) शिशुमार
(C) कलवरी
(D) चक्रा
उत्तर : ✅ (B) शिशुमार
Q.28. भारतीय नौसेना का पहला ऑयल टैंकर ___ से खरीदा गया था।
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
उत्तर : ✅ (B) जर्मनी
Q.29. 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना ने ___ बंदरगाह पर हमला किया।
(A) कराची
(B) ढाका
(C) चटगांव
(D) कोलंबो
उत्तर : ✅ (A) कराची
Q.30. 1961 के गोवा अभियान में पुर्तगाल का युद्धपोत ___ डूबा दिया गया था।
(A) मैड्रिड
(B) अल्बुकर्क
(C) लिस्बन
(D) अटलांटिक
उत्तर : ✅ (B) अल्बुकर्क
Q.31. भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण कमान का मुख्यालय ___ है।
(A) कोच्चि
(B) एझिमाला
(C) मुंबई
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (A) कोच्चि
Q.32. भारतीय नौसेना में वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (VCNS) ___ शाखा के प्रमुख होते हैं।
(A) स्टाफ ब्रांच-I
(B) स्टाफ ब्रांच-II
(C) ट्रेनिंग ब्रांच
(D) टेक्निकल ब्रांच
उत्तर : ✅ (A) स्टाफ ब्रांच-I
Q.33. भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ पर्सनल (COP) ___ के लिए जिम्मेदार होते हैं।
(A) जहाज निर्माण
(B) भर्ती, प्रशिक्षण और अनुशासन
(C) युद्ध संचालन
(D) हथियार रखरखाव
उत्तर : ✅ (B) भर्ती, प्रशिक्षण और अनुशासन
Q.34. चीफ ऑफ मटेरियल (COM) भारतीय नौसेना में ___ से संबंधित कार्य देखते हैं।
(A) प्रशिक्षण
(B) रखरखाव और जहाज निर्माण
(C) अनुशासन
(D) खुफिया
उत्तर : ✅ (B) रखरखाव और जहाज निर्माण
Q.35. INS त्रिकांड किस वर्ग का जहाज है?
(A) तलवार क्लास
(B) गॉडावरी क्लास
(C) शिशुमार क्लास
(D) राजपूत क्लास
उत्तर : ✅ (A) तलवार क्लास
Q.36. INS सतपुड़ा किस वर्ग का युद्धपोत है?
(A) तलवार क्लास
(B) शिपयार्ड क्लास
(C) शिवालिक क्लास
(D) गॉडावरी क्लास
उत्तर : ✅ (C) शिवालिक क्लास
Q.37. INS किलतान किस प्रकार का पोत है?
(A) कार्वेट
(B) डेस्ट्रॉयर
(C) टैंकर
(D) सर्वे शिप
उत्तर : ✅ (A) कार्वेट
Q.38. INS दरशक किस श्रेणी का जहाज है?
(A) कार्वेट
(B) सर्वे शिप
(C) टैंकर
(D) माइन स्वीपर
उत्तर : ✅ (B) सर्वे शिप
Q.39. INS सुमित्रा ___ श्रेणी का जहाज है।
(A) शार्दूल क्लास
(B) सरयू क्लास
(C) राजपूत क्लास
(D) तलवार क्लास
उत्तर : ✅ (B) सरयू क्लास
Q.40. INS विक्रांत (पुराना) भारतीय नौसेना में ___ वर्ष में शामिल हुआ।
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1961
(D) 1971
उत्तर : ✅ (C) 1961
Q.41. INS विराट भारतीय नौसेना में ___ से आया।
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जर्मनी
उत्तर : ✅ (B) ब्रिटेन
Q.42. INS दिल्ली किस प्रकार का युद्धपोत है?
(A) डेस्ट्रॉयर
(B) फ्रिगेट
(C) कार्वेट
(D) टैंकर
उत्तर : ✅ (A) डेस्ट्रॉयर
Q.43. INS गोधावरी किस वर्ग का जहाज है?
(A) राजपूत क्लास
(B) गॉडावरी क्लास
(C) तलवार क्लास
(D) कार्वेट
उत्तर : ✅ (B) गॉडावरी क्लास
Q.44. INS खुकरी किस प्रकार का पोत है?
(A) कार्वेट
(B) डेस्ट्रॉयर
(C) टैंकर
(D) सर्वे शिप
उत्तर : ✅ (A) कार्वेट
Q.45. INS त्रिर किस श्रेणी का जहाज है?
(A) कैडेट ट्रेनिंग शिप
(B) कार्वेट
(C) टैंकर
(D) माइन स्वीपर
उत्तर : ✅ (A) कैडेट ट्रेनिंग शिप
Q.46. INS तरिणी किस प्रकार का पोत है?
(A) टॉरपीडो रिकवरी वेसल
(B) सेल ट्रेनिंग शिप
(C) टैंकर
(D) कार्वेट
उत्तर : ✅ (B) सेल ट्रेनिंग शिप
Q.47. INS अस्त्रधारिणी ___ श्रेणी का पोत है।
(A) टॉरपीडो रिकवरी वेसल
(B) कार्वेट
(C) टैंकर
(D) सर्वे शिप
उत्तर : ✅ (A) टॉरपीडो रिकवरी वेसल
Q.48. भारतीय नौसेना की परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति को ___ गन सैल्यूट दिया जाता है।
(A) 11
(B) 15
(C) 17
(D) 21
उत्तर : ✅ (D) 21
Q.49. वाइस एडमिरल को कितनी गन सैल्यूट दी जाती है?
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 17
उत्तर : ✅ (C) 15
Q.50. रियर एडमिरल को कितनी गन सैल्यूट दी जाती है?
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 17
उत्तर : ✅ (B) 13
Q.51. भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ (CNS) का मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोच्चि
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर : ✅ (A) नई दिल्ली
Q.52. भारतीय नौसेना का नारा (Motto) ___ है।
(A) सेवा परमो धर्मः
(B) शं नो वरुणः
(C) वायुसं वेगः
(D) समुद्रं रक्षणम्
उत्तर : ✅ (B) शं नो वरुणः
Q.53. INS काली का मुख्य कार्य ___ है।
(A) लॉजिस्टिक सपोर्ट
(B) मिसाइल परीक्षण
(C) प्रशिक्षण
(D) मेडिकल सपोर्ट
उत्तर : ✅ (B) मिसाइल परीक्षण
Q.54. INS कर्णा ___ का बेस है।
(A) मरीन कमांडो (MARCOS)
(B) पनडुब्बी
(C) एयरक्राफ्ट
(D) सर्वे शिप
उत्तर : ✅ (A) मरीन कमांडो (MARCOS)
Q.55. INS उटकर्ष किस स्थान पर स्थित नौसैनिक वायु स्टेशन है?
(A) कोच्चि
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) चेन्नई
(D) गोवा
उत्तर : ✅ (B) पोर्ट ब्लेयर
Q.56. INS चिल्का किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) नाविकों का बेसिक प्रशिक्षण
(B) पनडुब्बी प्रशिक्षण
(C) गनरी स्कूल
(D) मरीन इंजीनियरिंग
उत्तर : ✅ (A) नाविकों का बेसिक प्रशिक्षण
Q.57. भारतीय नौसेना में एडमिरल ऑफ द फ्लीट का दर्जा किसके बराबर होता है?
(A) आर्मी में जनरल
(B) एयरफोर्स में एयर चीफ मार्शल
(C) आर्मी में फील्ड मार्शल
(D) आर्मी में मेजर जनरल
उत्तर : ✅ (C) आर्मी में फील्ड मार्शल
Q.58. भारतीय नौसेना में कमोडोर के बराबर आर्मी का रैंक ___ है।
(A) कर्नल
(B) ब्रिगेडियर
(C) लेफ्टिनेंट कर्नल
(D) मेजर
उत्तर : ✅ (B) ब्रिगेडियर
Q.59. मिडशिपमैन भारतीय नौसेना में किस स्तर का होता है?
(A) अधिकारी
(B) सीनियर सेलर
(C) जूनियर अधिकारी
(D) कैडेट
उत्तर : ✅ (D) कैडेट
Q.60. भारतीय नौसेना में “सीमैन II” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) सिपाही
(B) नायक
(C) हवलदार
(D) सुबेदार
उत्तर : ✅ (A) सिपाही
Q.61. भारतीय नौसेना के “मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर I” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) सूबेदार
(B) सूबेदार मेजर
(C) हवलदार
(D) नायक
उत्तर : ✅ (B) सूबेदार मेजर
Q.62. भारतीय नौसेना के जहाजों पर Commissioning Pennant कब उतारा जाता है?
(A) स्वतंत्रता दिवस पर
(B) जहाज डीकमीशन होने पर
(C) रिपब्लिक डे पर
(D) नेवी डे पर
उत्तर : ✅ (B) जहाज डीकमीशन होने पर
Q.63. भारतीय नौसेना का “सनसेट सेरेमनी” किस समय होता है?
(A) सूर्योदय पर
(B) सूर्यास्त पर
(C) दोपहर 12 बजे
(D) मध्यरात्रि
उत्तर : ✅ (B) सूर्यास्त पर
Q.64. राष्ट्रपति को दिए जाने वाले 21 तोपों की सलामी को ___ कहते हैं।
(A) नेशनल सैल्यूट
(B) ऑनर सैल्यूट
(C) गन सैल्यूट
(D) ग्रैंड सैल्यूट
उत्तर : ✅ (A) नेशनल सैल्यूट
Q.65. भारतीय नौसेना के जहाजों को विशेष अवसरों पर रोशनी से सजाने की परंपरा ___ कहलाती है।
(A) शिप ड्रेसिंग
(B) इल्यूमिनेटिंग शिप
(C) लाइटिंग शिप
(D) कलरिंग शिप
उत्तर : ✅ (B) इल्यूमिनेटिंग शिप
Q.66. भारतीय नौसेना में Crossing the Line Ceremony किस अवसर पर होती है?
(A) भूमध्य रेखा पार करने पर
(B) अंडमान पहुँचने पर
(C) युद्ध शुरू होने पर
(D) जहाज के कमीशन होने पर
उत्तर : ✅ (A) भूमध्य रेखा पार करने पर
Q.67. भारतीय नौसेना का “मैन एंड चीयर शिप” परंपरा किसके स्वागत में होती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गवर्नर
(D) किसी भी उच्च गणमान्य व्यक्ति
उत्तर : ✅ (D) किसी भी उच्च गणमान्य व्यक्ति
Q.68. भारतीय नौसेना में नए साल की शुरुआत पर जहाज की घंटी कितनी बार बजाई जाती है?
(A) चार बार
(B) आठ बार
(C) दस बार
(D) बारह बार
उत्तर : ✅ (B) आठ बार
Q.69. भारतीय नौसेना का नारा “शं नो वरुणः” किस वेद से लिया गया है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर : ✅ (A) ऋग्वेद
Q.70. भारतीय नौसेना के पहले क्रूजर जहाज का नाम ___ था।
(A) INS दिल्ली
(B) INS त्रिशूल
(C) INS तलवार
(D) INS विराट
उत्तर : ✅ (A) INS दिल्ली
Q.71. भारतीय नौसेना की टारपीडो रिकवरी वेसल का नाम ___ है।
(A) INS अस्त्रधारिणी
(B) INS तरिणी
(C) INS तरंगिनी
(D) INS तरल
उत्तर : ✅ (A) INS अस्त्रधारिणी
Q.72. भारतीय नौसेना की पहली स्वदेशी पनडुब्बी ___ थी।
(A) INS सिंधुघोष
(B) INS शाल्की
(C) INS शिशुमार
(D) INS चक्रा
उत्तर : ✅ (B) INS शाल्की
Q.73. INS विराट भारतीय नौसेना में किस वर्ष शामिल हुआ?
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1990
(D) 1995
उत्तर : ✅ (B) 1987
Q.74. भारतीय नौसेना का गनरी स्कूल INS द्रोणाचार्य ___ में स्थित है।
(A) विशाखापट्टनम
(B) कोच्चि
(C) गोवा
(D) मुंबई
उत्तर : ✅ (B) कोच्चि
Q.75. भारतीय नौसेना की मेडिकल असिस्टेंट ट्रेनिंग का केंद्र ___ है।
(A) INHS अस्विनी
(B) INHS संजीवनी
(C) INHS धन्वंत्री
(D) INHS नवजीवनी
उत्तर : ✅ (A) INHS अस्विनी
Q.76. INS कस्तुरी किस प्रकार का संस्थान है?
(A) नौसैनिक अस्पताल
(B) लॉजिस्टिक स्कूल
(C) कमांडो बेस
(D) इंजीनियरिंग स्कूल
उत्तर : ✅ (A) नौसैनिक अस्पताल
Q.77. INS वज्रबहू किसका बेस है?
(A) पनडुब्बी
(B) गनरी
(C) लॉजिस्टिक
(D) मेडिकल
उत्तर : ✅ (A) पनडुब्बी
Q.78. INS अग्निबाहू ___ के लिए जिम्मेदार है।
(A) लोकल फ्लोटिला
(B) लॉजिस्टिक सपोर्ट
(C) मेडिकल ट्रेनिंग
(D) एयर स्टेशन
उत्तर : ✅ (A) लोकल फ्लोटिला
Q.79. भारतीय नौसेना की सर्वे शिप ___ क्लास की होती है।
(A) संध्यानक क्लास
(B) तलवार क्लास
(C) राजपूत क्लास
(D) शिवालिक क्लास
उत्तर : ✅ (A) संध्यानक क्लास
Q.80. INS तरंगिनी किस प्रकार का पोत है?
(A) सेल ट्रेनिंग शिप
(B) सर्वे शिप
(C) टैंकर
(D) कार्वेट
उत्तर : ✅ (A) सेल ट्रेनिंग शिप
Q.81. भारतीय नौसेना में Flag Officer Maharashtra Area का संक्षिप्त रूप ___ है।
(A) FOMA
(B) FOMI
(C) FOMC
(D) FOMR
उत्तर : ✅ (A) FOMA
Q.82. भारतीय नौसेना का INS गोमंतक ___ में स्थित है।
(A) गोवा
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) मुंबई
उत्तर : ✅ (A) गोवा
Q.83. INS द्रोणाचार्य किस विषय का स्कूल है?
(A) गनरी
(B) इंजीनियरिंग
(C) मेडिकल
(D) पनडुब्बी
उत्तर : ✅ (A) गनरी
Q.84. भारतीय नौसेना का INS गरुड़ ___ है।
(A) नौसैनिक वायु स्टेशन
(B) मेडिकल हॉस्पिटल
(C) सर्वे शिप
(D) कमांडो बेस
उत्तर : ✅ (A) नौसैनिक वायु स्टेशन
Q.85. INS राजाली ___ प्रकार का स्टेशन है।
(A) नौसैनिक वायु स्टेशन
(B) गनरी स्कूल
(C) लॉजिस्टिक बेस
(D) मेडिकल बेस
उत्तर : ✅ (A) नौसैनिक वायु स्टेशन
Q.86. भारतीय नौसेना का INS कर्जिप ___ में स्थित है।
(A) अंडमान
(B) कोच्चि
(C) चेन्नई
(D) करवार
उत्तर : ✅ (A) अंडमान
Q.87. INS अब्दुल हमीद किस प्रकार का पोत है?
(A) मिसाइल बोट
(B) कार्वेट
(C) गनरी
(D) टैंकर
उत्तर : ✅ (A) मिसाइल बोट
Q.88. भारतीय नौसेना की INS विक्रमादित्य का मूल नाम ___ था।
(A) गॉर्शकोव
(B) बकू
(C) अदमिरल ग्रोशकोव
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : ✅ (D) उपरोक्त सभी
Q.89. भारतीय नौसेना के “सी हारियर” विमान किस देश से आए थे?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जर्मनी
उत्तर : ✅ (B) ब्रिटेन
Q.90. भारतीय नौसेना के TU-142 विमान ___ से खरीदे गए थे।
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
उत्तर : ✅ (B) रूस
Q.91. भारतीय नौसेना में MiG-29K विमान का मुख्य उपयोग ___ है।
(A) हवाई हमला
(B) समुद्री टोही
(C) पनडुब्बी रोधी
(D) मेडिकल सपोर्ट
उत्तर : ✅ (A) हवाई हमला
Q.92. भारतीय नौसेना में P-8I विमान का मुख्य कार्य ___ है।
(A) समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी
(B) एयर डिफेंस
(C) टैंकर सपोर्ट
(D) मेडिकल सपोर्ट
उत्तर : ✅ (A) समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी
Q.93. भारतीय नौसेना का INS शारदा किस प्रकार का जहाज है?
(A) ऑफशोर पेट्रोल वेसल
(B) डेस्ट्रॉयर
(C) कार्वेट
(D) टैंकर
उत्तर : ✅ (A) ऑफशोर पेट्रोल वेसल
Q.94. INS शिल्ड किस प्रकार का पोत है?
(A) डेस्ट्रॉयर
(B) कार्वेट
(C) फ्रिगेट
(D) टैंकर
उत्तर : ✅ (A) डेस्ट्रॉयर
Q.95. भारतीय नौसेना में “पेटी ऑफिसर” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) हवलदार
(B) नायक
(C) सूबेदार
(D) नायब सूबेदार
उत्तर : ✅ (A) हवलदार
Q.96. भारतीय नौसेना में “लीडिंग सीमैन” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) नायक
(B) हवलदार
(C) नायब सूबेदार
(D) सूबेदार
उत्तर : ✅ (A) नायक
Q.97. भारतीय नौसेना में “सी I” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) लांस नायक
(B) सिपाही
(C) हवलदार
(D) नायक
उत्तर : ✅ (A) लांस नायक
Q.98. भारतीय नौसेना में “सी II” के बराबर आर्मी का पद ___ है।
(A) सिपाही
(B) नायक
(C) लांस नायक
(D) हवलदार
उत्तर : ✅ (A) सिपाही
Q.99. भारतीय नौसेना का INS काली किस कार्य से संबंधित है?
(A) मिसाइल परीक्षण
(B) पनडुब्बी प्रशिक्षण
(C) लॉजिस्टिक सपोर्ट
(D) मेडिकल ट्रेनिंग
उत्तर : ✅ (A) मिसाइल परीक्षण
Q.100. भारतीय नौसेना में “फ्लीट” का अर्थ ___ होता है।
(A) युद्धपोतों का समूह
(B) पनडुब्बियों का समूह
(C) अस्पतालों का समूह
(D) स्कूलों का समूह
उत्तर : ✅ (A) युद्धपोतों का समूह