
OMR BASED EXAM
NCC MCQ CERTIFICATE EXAM-2026 -27
Military History – MCQ / OBJECTIVE / OMR
NCC परीक्षा में Military History विषय cadets के लिए ज्ञानवर्धक और scoring दोनों है। इस चौथे भाग में 2026 परीक्षा हेतु तैयार किए गए Objective MCQs with Answers दिए गए हैं। यह OMR मॉडल पेपर cadets को A, B और C Certificate परीक्षा में सफलता पाने के लिए आवश्यक अभ्यास प्रदान करता है।
Q.201. भारतीय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1950
उत्तर: ✅ (C) 1949
Q.202. NDA का परिसर ___ में स्थित है।
(A) देहरादून
(B) पुणे (खड़गवासला)
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
उत्तर: ✅ (B) पुणे (खड़गवासला)
Q.203. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) ___ में स्थित है।
(A) चेन्नई
(B) देहरादून
(C) पुणे
(D) लखनऊ
उत्तर: ✅ (B) देहरादून
Q.204. IMA की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1932
(B) 1935
(C) 1937
(D) 1940
उत्तर: ✅ (A) 1932
Q.205. राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (NDC) ___ में स्थित है।
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) पुणे
(D) चेन्नई
उत्तर: ✅ (B) नई दिल्ली
Q.206. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) ___ में स्थित है।
(A) पुणे और चेन्नई
(B) देहरादून और लखनऊ
(C) दिल्ली और चेन्नई
(D) बैंगलोर और पुणे
उत्तर: ✅ (A) पुणे और चेन्नई
Q.207. भारतीय वायुसेना अकादमी ___ में स्थित है।
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद (दुंडीगल)
(C) पुणे
(D) नागपुर
उत्तर: ✅ (B) हैदराबाद (दुंडीगल)
Q.208. भारतीय नौसेना अकादमी ___ में स्थित है।
(A) एझिमाला (केरल)
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर: ✅ (A) एझिमाला (केरल)
Q.209. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ___ में स्थित है।
(A) वेलिंगटन (तमिलनाडु)
(B) देहरादून
(C) पुणे
(D) हैदराबाद
उत्तर: ✅ (A) वेलिंगटन (तमिलनाडु)
Q.210. आर्मी वॉर कॉलेज ___ में स्थित है।
(A) महू (मध्य प्रदेश)
(B) लखनऊ
(C) पुणे
(D) बैंगलोर
उत्तर: ✅ (A) महू (मध्य प्रदेश)
Q.211. भारतीय थलसेना की स्थापना ___ को हुई।
(A) 1 अप्रैल 1895
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 1 मार्च 1948
उत्तर: ✅ (A) 1 अप्रैल 1895
Q.212. स्वतंत्र भारत की थलसेना का पहला नाम ___ था।
(A) इंडियन आर्मी
(B) रॉयल इंडियन आर्मी
(C) भारतीय राष्ट्रीय सेना
(D) हिन्दुस्तानी आर्मी
उत्तर: ✅ (B) रॉयल इंडियन आर्मी
Q.213. भारतीय नौसेना की स्थापना ___ को हुई।
(A) 1612
(B) 1757
(C) 1895
(D) 1947
उत्तर: ✅ (A) 1612
Q.214. भारतीय नौसेना दिवस ___ की याद में मनाया जाता है।
(A) ऑपरेशन पाइथन
(B) ऑपरेशन ट्राइडेंट
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन पवन
उत्तर: ✅ (B) ऑपरेशन ट्राइडेंट
Q.215. भारतीय वायुसेना की स्थापना ___ को हुई।
(A) 8 अक्टूबर 1932
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 1 अप्रैल 1935
उत्तर: ✅ (A) 8 अक्टूबर 1932
Q.216. भारतीय वायुसेना को “रॉयल” की उपाधि ___ में मिली।
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1939
उत्तर: ✅ (A) 1945
Q.217. भारतीय वायुसेना से “रॉयल” शब्द ___ में हटाया गया।
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1955
उत्तर: ✅ (B) 1950
Q.218. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर ___ होता है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) रक्षा मंत्री
(D) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
उत्तर: ✅ (B) राष्ट्रपति
Q.219. भारतीय थलसेना मुख्यालय ___ में स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) पुणे
(D) बैंगलोर
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.220. भारतीय वायुसेना मुख्यालय ___ में स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.221. भारतीय नौसेना मुख्यालय ___ में स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) विशाखापत्तनम
(D) कोच्चि
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.222. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद ___ में बनाया गया।
(A) 2019
(B) 2020
(C) 2021
(D) 2022
उत्तर: ✅ (B) 2020
Q.223. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ___ बने।
(A) जनरल विपिन रावत
(B) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
(C) जनरल करियप्पा
(D) जनरल थिमैया
उत्तर: ✅ (A) जनरल विपिन रावत
Q.224. जनरल विपिन रावत का जन्म ___ राज्य में हुआ।
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर: ✅ (A) उत्तराखंड
Q.225. CDS का मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) चेन्नई
(D) लखनऊ
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.226. भारत में रक्षा मंत्रालय की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1947
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1952
उत्तर: ✅ (A) 1947
Q.227. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ___ थे।
(A) सरदार पटेल
(B) बलदेव सिंह
(C) कृष्णा मेनन
(D) जगजीवन राम
उत्तर: ✅ (B) बलदेव सिंह
Q.228. भारत के पहले रक्षा सचिव ___ थे।
(A) एच.एम. पटेल
(B) बी.एन. मलिक
(C) के.एम. करियप्पा
(D) के.एस. थिमैया
उत्तर: ✅ (A) एच.एम. पटेल
Q.229. रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) चेन्नई
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.230. भारत का पहला रक्षा बजट ___ में पेश किया गया।
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
उत्तर: ✅ (B) 1948
Q.231. भारत का सबसे बड़ा सैन्य प्रशिक्षण संस्थान ___ है।
(A) NDA
(B) IMA
(C) OTA
(D) NDC
उत्तर: ✅ (A) NDA
Q.232. भारत में महिला कैडेट्स को अधिकारी बनाने की ट्रेनिंग ___ में होती है।
(A) OTA चेन्नई
(B) NDA पुणे
(C) IMA देहरादून
(D) NDC दिल्ली
उत्तर: ✅ (A) OTA चेन्नई
Q.233. नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
उत्तर: ✅ (B) 1948
Q.234. NCC का मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) देहरादून
(D) चेन्नई
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.235. NCC का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) सेवा परमो धर्मः
(B) एकता और अनुशासन
(C) जय जवान जय किसान
(D) शौर्यं तेjojnam
उत्तर: ✅ (B) एकता और अनुशासन
Q.236. NCC में पहला DG (डायरेक्टर जनरल) ___ थे।
(A) एच.एम. पटेल
(B) जी.बी. देसाई
(C) गुरदयाल सिंह
(D) बी.एन. मलिक
उत्तर: ✅ (B) जी.बी. देसाई
Q.237. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988
उत्तर: ✅ (B) 1984
Q.238. NSG को आमतौर पर ___ कहा जाता है।
(A) ब्लैक कमांडो
(B) व्हाइट कमांडो
(C) रेड कमांडो
(D) ग्रीन कमांडो
उत्तर: ✅ (A) ब्लैक कमांडो
Q.239. NSG का मुख्यालय ___ में स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) मानेसर (हरियाणा)
(C) ग्वालियर
(D) पुणे
उत्तर: ✅ (B) मानेसर (हरियाणा)
Q.240. भारत की पहली महिला फाइटर पायलट्स ___ बनीं।
(A) भावना कांत, मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी
(B) निर्मला जोशी, सुनीता जोशी, रीता शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स, कल्पना चावला, अवनी
(D) भावना राव, रिया सिंह, अर्चना सिंह
उत्तर: ✅ (A) भावना कांत, मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी
Q.241. भारतीय नौसेना की पहली महिला अधिकारी ___ बनीं।
(A) शुभा मिश्रा
(B) सुनीता कृष्णन
(C) कराबी गोगोई
(D) अर्चना पूनिया
उत्तर: ✅ (C) कराबी गोगोई
Q.242. भारतीय वायुसेना की पहली महिला एयर मार्शल ___ बनीं।
(A) पद्मावती बंद्योपाध्याय
(B) भावना कांत
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) मोहना सिंह
उत्तर: ✅ (A) पद्मावती बंद्योपाध्याय
Q.243. भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट ___ बनीं।
(A) शुभांगी स्वरूप
(B) भावना कांत
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) कराबी गोगोई
उत्तर: ✅ (A) शुभांगी स्वरूप
Q.244. भारतीय सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल ___ बनीं।
(A) पुनिता अरोड़ा
(B) माधुरी कानितकर
(C) पद्मावती बंद्योपाध्याय
(D) कराबी गोगोई
उत्तर: ✅ (A) पुनिता अरोड़ा
Q.245. भारतीय सेना की दूसरी महिला लेफ्टिनेंट जनरल ___ बनीं।
(A) माधुरी कानितकर
(B) पुनिता अरोड़ा
(C) भावना कांत
(D) सुनीता शर्मा
उत्तर: ✅ (A) माधुरी कानितकर
Q.246. भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट पायलट ___ बनीं।
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) भावना कांत
(C) मोहना सिंह
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: ✅ (D) उपरोक्त सभी
Q.247. भारतीय वायुसेना में पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट ___ बनीं।
(A) शिवांगी
(B) भावना कांत
(C) मोहना सिंह
(D) अवनी चतुर्वेदी
उत्तर: ✅ (A) शिवांगी
Q.248. भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट जिन्होंने मिशन उड़ान भरी ___ हैं।
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) भावना कांत
(C) मोहना सिंह
(D) शुभांगी स्वरूप
उत्तर: ✅ (A) अवनी चतुर्वेदी
Q.249. भारतीय सेना की पहली महिला पैराट्रूपर ___ बनीं।
(A) नीरजा भानोट
(B) कल्पना चावला
(C) देदीप्या पांडेय
(D) भावना कांत
उत्तर: ✅ (C) देदीप्या पांडेय
Q.250. भारतीय नौसेना की पहली सबमरीन वारफेयर ऑफिसर ___ बनीं।
(A) कृति चौहान
(B) आस्था सेनी
(C) शुभांगी स्वरूप
(D) शिवांगी
उत्तर: ✅ (B) आस्था सेनी
Q.251. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1978
(D) 1980
उत्तर: ✅ (C) 1978
Q.252. भारतीय तटरक्षक बल का मुख्यालय ___ में है।
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर: ✅ (B) नई दिल्ली
Q.253. भारतीय तटरक्षक बल गृह मंत्रालय नहीं बल्कि ___ के अधीन कार्य करता है।
(A) वित्त मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) विदेश मंत्रालय
(D) नौवहन मंत्रालय
उत्तर: ✅ (B) रक्षा मंत्रालय
Q.254. भारतीय तटरक्षक बल का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) सेवा परमो धर्मः
(B) जहाँ जीवन वहाँ रक्षा
(C) शं नो वरुणः
(D) एकता और अनुशासन
उत्तर: ✅ (B) जहाँ जीवन वहाँ रक्षा
Q.255. भारतीय तटरक्षक बल की पहली महिला DIG ___ बनीं।
(A) नूपुर कुलश्रेष्ठ
(B) शिवांगी
(C) पुनिता अरोड़ा
(D) माधुरी कानितकर
उत्तर: ✅ (A) नूपुर कुलश्रेष्ठ
Q.256. भारतीय सेना का सबसे ऊँचा युद्ध क्षेत्र ___ है।
(A) कारगिल
(B) सियाचिन
(C) लद्दाख
(D) डोगराई
उत्तर: ✅ (B) सियाचिन
Q.257. सियाचिन ग्लेशियर की औसत ऊँचाई लगभग ___ फीट है।
(A) 12,000
(B) 18,000
(C) 22,000
(D) 25,000
उत्तर: ✅ (B) 18,000
Q.258. सियाचिन को ___ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) युद्ध का द्वार
(B) तीसरा ध्रुव
(C) शौर्य भूमि
(D) बर्फ का किला
उत्तर: ✅ (B) तीसरा ध्रुव
Q.259. ऑपरेशन मेघदूत ___ में शुरू हुआ।
(A) 1971
(B) 1984
(C) 1999
(D) 1962
उत्तर: ✅ (B) 1984
Q.260. सियाचिन ग्लेशियर ___ और ___ के बीच स्थित है।
(A) भारत–पाकिस्तान
(B) भारत–चीन
(C) भारत–पाकिस्तान और चीन
(D) भारत–नेपाल
उत्तर: ✅ (C) भारत–पाकिस्तान और चीन
Q.261. कारगिल युद्ध का दूसरा नाम ___ है।
(A) ऑपरेशन विजय
(B) ऑपरेशन सफेद सागर
(C) ऑपरेशन पवन
(D) ऑपरेशन गिब्राल्टर
उत्तर: ✅ (A) ऑपरेशन विजय
Q.262. भारतीय थलसेना का सबसे बड़ा रेजिमेंट ___ है।
(A) सिख
(B) गोरखा
(C) ग्रेनेडियर्स
(D) इन्फैंट्री
उत्तर: ✅ (D) इन्फैंट्री
Q.263. गोरखा रेजिमेंट की स्थापना ___ में हुई थी।
(A) 1815
(B) 1820
(C) 1857
(D) 1890
उत्तर: ✅ (A) 1815
Q.264. 11 गोरखा राइफल्स के कर्नल ___ थे।
(A) मनोज पांडेय
(B) जनरल विपिन रावत
(C) अरुण खेत्रपाल
(D) विक्रम बत्रा
उत्तर: ✅ (B) जनरल विपिन रावत
Q.265. महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) यश सिद्धि
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) विजय या वीरगति
(D) एकता और अनुशासन
उत्तर: ✅ (A) यश सिद्धि
Q.266. सिख रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) निश्चय कर अपनी जीत करो
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) जय जवान जय किसान
(D) शौर्यं तेजोऽग्निनम्
उत्तर: ✅ (A) निश्चय कर अपनी जीत करो
Q.267. डोगरा रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) कारे सरवत्र विजयी
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) निश्चय कर अपनी जीत करो
(D) यश सिद्धि
उत्तर: ✅ (A) कारे सरवत्र विजयी
Q.268. जम्मू-कश्मीर राइफल्स का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) वीरता और विजय
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) विक्रम
(D) जय हिन्द
उत्तर: ✅ (C) विक्रम
Q.269. असम रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) असम विजय
(B) असम राइफल्स
(C) असम विक्ट्री
(D) असम एलेवन
उत्तर: ✅ (A) असम विजय
Q.270. राजपूताना राइफल्स का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) वीरता और बलिदान
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) जय हिन्द
(D) शौर्यं तेजोऽग्निनम्
उत्तर: ✅ (D) शौर्यं तेजोऽग्निनम्
Q.271. भारतीय सेना की सबसे पुरानी इन्फैंट्री रेजिमेंट ___ है।
(A) राजपूताना राइफल्स
(B) गोरखा रेजिमेंट
(C) सिख रेजिमेंट
(D) असम रेजिमेंट
उत्तर: ✅ (A) राजपूताना राइफल्स
Q.272. भारतीय सेना का सबसे बड़ा कैंटोनमेंट ___ है।
(A) अंबाला
(B) मेरठ
(C) सिकंदराबाद
(D) पुणे
उत्तर: ✅ (C) सिकंदराबाद
Q.273. भारतीय सेना का साउथ ब्लॉक मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) चेन्नई
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.274. भारत का पहला परमाणु परीक्षण ___ में हुआ।
(A) पोखरण
(B) कालपक्कम
(C) भाभा एटॉमिक रिसर्च
(D) तवांग
उत्तर: ✅ (A) पोखरण
Q.275. पोखरण परमाणु परीक्षण ___ में हुआ।
(A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975
उत्तर: ✅ (C) 1974
Q.276. पोखरण परमाणु परीक्षण का कोड नाम ___ था।
(A) स्माइलिंग बुद्धा
(B) ऑपरेशन शक्ति
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन त्रिशूल
उत्तर: ✅ (A) स्माइलिंग बुद्धा
Q.277. भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण ___ में हुआ।
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999
उत्तर: ✅ (C) 1998
Q.278. 1998 का परमाणु परीक्षण ___ नाम से जाना जाता है।
(A) स्माइलिंग बुद्धा
(B) ऑपरेशन शक्ति
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन तेजस
उत्तर: ✅ (B) ऑपरेशन शक्ति
Q.279. पोखरण परमाणु परीक्षण किस राज्य में हुआ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
उत्तर: ✅ (C) राजस्थान
Q.280. भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र ___ परीक्षण के बाद माना गया।
(A) 1974
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2005
उत्तर: ✅ (B) 1998
Q.281. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1971
उत्तर: ✅ (B) 1969
Q.282. ISRO का मुख्यालय ___ में है।
(A) चेन्नई
(B) बैंगलोर
(C) पुणे
(D) हैदराबाद
उत्तर: ✅ (B) बैंगलोर
Q.283. DRDO का पूरा नाम ___ है।
(A) Defence Research and Development Organisation
(B) Defence Research and Design Organisation
(C) Defence Research and Development Office
(D) Defence Rapid Development Organisation
उत्तर: ✅ (A) Defence Research and Development Organisation
Q.284. DRDO की स्थापना ___ में हुई।
(A) 1956
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962
उत्तर: ✅ (B) 1958
Q.285. DRDO का मुख्यालय ___ में है।
(A) नई दिल्ली
(B) बैंगलोर
(C) चेन्नई
(D) पुणे
उत्तर: ✅ (A) नई दिल्ली
Q.286. भारत का पहला स्वदेशी मिसाइल प्रोग्राम ___ कहलाया।
(A) इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम
(B) ऑपरेशन शक्ति
(C) ऑपरेशन तेजस
(D) विक्रम प्रोग्राम
उत्तर: ✅ (A) इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम
Q.287. मिसाइल मैन ऑफ इंडिया ___ कहलाए।
(A) विक्रम साराभाई
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) होमी भाभा
(D) के. सीवन
उत्तर: ✅ (B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Q.288. अग्नि मिसाइल ___ प्रकार की है।
(A) सतह से वायु
(B) सतह से सतह
(C) वायु से सतह
(D) वायु से वायु
उत्तर: ✅ (B) सतह से सतह
Q.289. पृथ्वी मिसाइल ___ श्रेणी की है।
(A) बैलिस्टिक मिसाइल
(B) क्रूज मिसाइल
(C) एंटी टैंक मिसाइल
(D) एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल
उत्तर: ✅ (A) बैलिस्टिक मिसाइल
Q.290. आकाश मिसाइल ___ प्रकार की है।
(A) सतह से वायु
(B) सतह से सतह
(C) वायु से सतह
(D) वायु से वायु
उत्तर: ✅ (A) सतह से वायु
Q.291. नाग मिसाइल ___ को नष्ट करने के लिए बनाई गई है।
(A) एयरक्राफ्ट
(B) टैंक
(C) शिप
(D) हेलीकॉप्टर
उत्तर: ✅ (B) टैंक
Q.292. ब्रह्मोस मिसाइल ___ और ___ के सहयोग से बनी है।
(A) भारत–रूस
(B) भारत–अमेरिका
(C) भारत–फ्रांस
(D) भारत–जापान
उत्तर: ✅ (A) भारत–रूस
Q.293. ब्रह्मोस मिसाइल ___ प्रकार की है।
(A) बैलिस्टिक
(B) क्रूज
(C) एंटी एयरक्राफ्ट
(D) एंटी टैंक
उत्तर: ✅ (B) क्रूज
Q.294. ब्रह्मोस मिसाइल की गति ___ है।
(A) सबसोनिक
(B) सुपरसोनिक
(C) हाइपरसोनिक
(D) अल्ट्रासोनिक
उत्तर: ✅ (B) सुपरसोनिक
Q.295. INS विक्रांत भारत का पहला ___ है।
(A) एयरक्राफ्ट कैरियर
(B) पनडुब्बी
(C) डिस्ट्रॉयर
(D) क्रूजर
उत्तर: ✅ (A) एयरक्राफ्ट कैरियर
Q.296. भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ___ है।
(A) INS विक्रांत (2022)
(B) INS विराट
(C) INS सतपुड़ा
(D) INS राजपूत
उत्तर: ✅ (A) INS विक्रांत (2022)
Q.297. INS विराट मूल रूप से ___ नौसेना का जहाज था।
(A) ब्रिटिश
(B) अमेरिकी
(C) रूसी
(D) फ्रेंच
उत्तर: ✅ (A) ब्रिटिश
Q.298. भारतीय नौसेना की पहली परमाणु पनडुब्बी ___ थी।
(A) INS चक्र
(B) INS अरिहंत
(C) INS विक्रांत
(D) INS विराट
उत्तर: ✅ (A) INS चक्र
Q.299. INS अरिहंत भारत की पहली ___ पनडुब्बी है।
(A) डीजल संचालित
(B) परमाणु संचालित
(C) इलेक्ट्रिक
(D) मिश्रित
उत्तर: ✅ (B) परमाणु संचालित
Q.300. भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य ___ है।
(A) शं नो वरुणः
(B) सेवा परमो धर्मः
(C) निश्चय कर अपनी जीत करो
(D) विक्रम
उत्तर: ✅ (A) शं नो वरुणः