
NCC New Admission Entrance Exam- 2026- 27
NCC Bharti Model Paper – 35
Q.1. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
A) अटलांटिक महासागर
B) हिंद महासागर
C) प्रशांत महासागर
D) आर्कटिक महासागर
उत्तर: ✅ C) प्रशांत महासागर
Q.2. ‘गीता रहस्य’ पुस्तक किसने लिखी थी?
A) महात्मा गांधी
B) लोकमान्य तिलक
C) स्वामी विवेकानंद
D) रवींद्रनाथ टैगोर
उत्तर: ✅ B) लोकमान्य तिलक
Q.3. विटामिन C की कमी से कौन सा रोग होता है?
A) बेरी-बेरी
B) स्कर्वी
C) रतौंधी
D) टिटनेस
उत्तर: ✅ B) स्कर्वी
Q.4. ‘भील जनजाति’ मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है?
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) झारखंड
D) नागालैंड
उत्तर: ✅ B) राजस्थान
Q.5. भारत में ‘हरित क्रांति’ का संबंध किससे है?
A) फल उत्पादन
B) दूध उत्पादन
C) खाद्यान्न उत्पादन
D) कपास उत्पादन
उत्तर: ✅ C) खाद्यान्न उत्पादन
Q.6. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था?
A) बाबर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
उत्तर: ✅ C) शाहजहाँ
Q.7. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?
A) महात्मा गांधी
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार पटेल
उत्तर: ✅ B) लाल बहादुर शास्त्री
Q.8. कौन सा ग्रह ‘लाल ग्रह’ कहलाता है?
A) शुक्र
B) मंगल
C) बुध
D) शनि
उत्तर: ✅ B) मंगल
Q.9. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
A) गंगा
B) यमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) गोदावरी
उत्तर: ✅ A) गंगा
Q.10. ‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने दिया था?
A) आइजैक न्यूटन
B) अल्बर्ट आइंस्टीन
C) गैलीलियो
D) चार्ल्स डार्विन
उत्तर: ✅ B) अल्बर्ट आइंस्टीन
Q.11. मोर किसका प्रतीक है?
A) शांति का
B) गर्व और सौंदर्य का
C) बल का
D) परिश्रम का
उत्तर: ✅ B) गर्व और सौंदर्य का
Q.12. ‘अजन्ता की गुफाएँ’ किस राज्य में स्थित हैं?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक
उत्तर: ✅ B) महाराष्ट्र
Q.13. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?
A) नियाग्रा जलप्रपात
B) विक्टोरिया जलप्रपात
C) एंजल जलप्रपात
D) जोग जलप्रपात
उत्तर: ✅ C) एंजल जलप्रपात
Q.14. ‘भारतीय संविधान’ कब लागू हुआ था?
A) 26 जनवरी 1950
B) 15 अगस्त 1947
C) 26 नवंबर 1949
D) 2 अक्टूबर 1952
उत्तर: ✅ A) 26 जनवरी 1950
Q.15. दूध में कौन सा पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होता है?
A) आयरन
B) कैल्शियम
C) फास्फोरस
D) विटामिन D
उत्तर: ✅ B) कैल्शियम
Q.16. ‘पृथ्वी की नाभि’ किसे कहा जाता है?
A) भूमध्य रेखा
B) ग्रीनविच रेखा
C) ध्रुवीय क्षेत्र
D) हिमालय
उत्तर: ✅ A) भूमध्य रेखा
Q.17. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?
A) महावीर
B) गौतम बुद्ध
C) गुरु नानक
D) कबीर
उत्तर: ✅ B) गौतम बुद्ध
Q.18. ‘मृगवती’ किसकी रचना है?
A) जयशंकर प्रसाद
B) सूरदास
C) चंद्रबरदाई
D) पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
उत्तर: ✅ D) पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
Q.19. सूर्य के चारों ओर ग्रह किस बल के कारण घूमते हैं?
A) घर्षण बल
B) गुरुत्वाकर्षण बल
C) विद्युत बल
D) चुम्बकीय बल
उत्तर: ✅ B) गुरुत्वाकर्षण बल
Q.20. ‘रामायण’ के रचयिता कौन हैं?
A) तुलसीदास
B) वाल्मीकि
C) कालिदास
D) व्यास
उत्तर: ✅ B) वाल्मीकि
Q.21. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ कब शुरू हुआ था?
A) 1919
B) 1921
C) 1942
D) 1947
उत्तर: ✅ C) 1942
Q.22. सबसे हल्की धातु कौन सी है?
A) एल्युमिनियम
B) सोडियम
C) लिथियम
D) मैग्नीशियम
उत्तर: ✅ C) लिथियम
Q.23. श्वसन क्रिया में कौन सी गैस बाहर निकलती है?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
उत्तर: ✅ B) कार्बन डाइऑक्साइड
Q.24. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई थी?
A) 1885
B) 1890
C) 1905
D) 1919
उत्तर: ✅ A) 1885
Q.25. सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन सा है?
A) शेर
B) हिरण
C) चीता
D) बाघ
उत्तर: ✅ C) चीता
Q.26. पंचतंत्र के लेखक कौन थे?
A) कालिदास
B) विष्णु शर्मा
C) तुलसीदास
D) चाणक्य
उत्तर: ✅ B) विष्णु शर्मा
Q.27. शतरंज का खेल किस देश से उत्पन्न हुआ था?
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) ईरान
उत्तर: ✅ A) भारत
Q.28. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है?
A) 5 मिनट
B) 8 मिनट 20 सेकंड
C) 10 मिनट
D) 15 मिनट
उत्तर: ✅ B) 8 मिनट 20 सेकंड
Q.29. किसे ‘काव्य सम्राट’ कहा जाता है?
A) सूरदास
B) कालिदास
C) तुलसीदास
D) कबीर
उत्तर: ✅ B) कालिदास
Q.30. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
A) सहारा
B) गोबी
C) कालाहारी
D) थार
उत्तर: ✅ A) सहारा
Q.31. ‘गीता’ किस ग्रंथ का अंश है?
A) रामायण
B) वेद
C) महाभारत
D) उपनिषद
उत्तर: ✅ C) महाभारत
Q.32. ‘सारस’ किस प्रकार का जीव है?
A) मछली
B) पक्षी
C) स्तनधारी
D) सरीसृप
उत्तर: ✅ B) पक्षी
Q.33. हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?
A) रोगों से बचाना
B) ऑक्सीजन का वहन
C) भोजन पचाना
D) शरीर को गर्म रखना
उत्तर: ✅ B) ऑक्सीजन का वहन
Q.34. ‘भारत रत्न’ पुरस्कार की स्थापना कब हुई थी?
A) 1947
B) 1952
C) 1954
D) 1962
उत्तर: ✅ C) 1954
Q.35. सूर्य का रंग कैसा दिखाई देता है?
A) पीला
B) लाल
C) नारंगी
D) सफेद
उत्तर: ✅ A) पीला
Q.36. ‘कुतुब मीनार’ किसने बनवाया था?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) अकबर
उत्तर: ✅ A) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q.37. किसे ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
A) दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) मुंबई
D) कानपुर
उत्तर: ✅ B) अहमदाबाद
Q.38. ‘जूल’ किसका मात्रक है?
A) बल
B) ऊर्जा
C) द्रव्यमान
D) दाब
उत्तर: ✅ B) ऊर्जा
Q.39. किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ और ‘शाम का तारा’ कहा जाता है?
A) मंगल
B) बुध
C) शुक्र
D) बृहस्पति
उत्तर: ✅ C) शुक्र
Q.40. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
A) शेर
B) बाघ
C) हाथी
D) बारहसिंगा
उत्तर: ✅ B) बाघ
Q.41. ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ का मुख्य व्यवसाय क्या था?
A) शिकार
B) कृषि
C) पशुपालन
D) लूटपाट
उत्तर: ✅ B) कृषि
Q.42. बैरोमीटर किसे मापने का यंत्र है?
A) आर्द्रता
B) तापमान
C) वायुदाब
D) ऊँचाई
उत्तर: ✅ C) वायुदाब
Q.43. ‘एशियाई खेल’ कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित होते हैं?
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष
उत्तर: ✅ C) 4 वर्ष
Q.44. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?
A) नीम
B) बरगद
C) पीपल
D) साल
उत्तर: ✅ B) बरगद
Q.45. ‘संस्कृत’ को किस नाम से भी जाना जाता है?
A) देववाणी
B) ग्राम्य भाषा
C) जनभाषा
D) अपभ्रंश
उत्तर: ✅ A) देववाणी
Q.46. अम्ल वर्षा का मुख्य कारण क्या है?
A) नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड
D) ओजोन
उत्तर: ✅ C) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड
Q.47. ‘गायत्री मंत्र’ किस वेद से लिया गया है?
A) सामवेद
B) ऋग्वेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद
उत्तर: ✅ B) ऋग्वेद
Q.48. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
A) 200
B) 206
C) 210
D) 212
उत्तर: ✅ B) 206
Q.49. नोबेल पुरस्कार की शुरुआत किस देश में हुई थी?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) स्वीडन
D) इंग्लैंड
उत्तर: ✅ C) स्वीडन
Q.50. ‘विश्व की छत’ किसे कहा जाता है?
A) काराकोरम
B) हिमालय
C) तिब्बत पठार
D) पामीर पठार
उत्तर: ✅ D) पामीर पठार