NCC Drill Questions and Answers In Hindi PDF 2024 | NCC Drill MCQ A B C Certificate Exam in English 2024

Ncc drill MCQ questions and answers NCC A B C Exam 2024 , ncc drill MCQ questions and answers in hindi pdf 2024 , Ncc drill MCQ questions and answers in hindi 2024, Ncc drill commands list hindi and english, bad habits of drill in ncc in english, basic principles of drill in ncc, ncc drill commands list hindi, types of close drill in ncc, open drill and close drill in ncc in hindi, ncc drill meaning in hindi, what is drill in ncc in hindi, ncc drill ki paribhasha, ncc drill ki shuruaat kab hui, ncc drill ki shuruaat kisne ki
Ncc drill MCQ questions and answers NCC A B C Exam 2024 , ncc drill MCQ questions and answers in hindi pdf 2024 ,


NCC DRILL QUESTION PAPER – 1
NCC A, B, C CERTIFICATE WRITTEN EXAM- 2024
🔴 DRILL – कवायद
🔴

Q.1 रिक्त स्थानों की पूर्ति करो ? ( 05 MARKS )

  1. ड्रिल की शुरुआत ……….. वर्ष हुई थी ? 1666
  2. तेज चाल में 1 मिनट में कदम की संख्या ……….. होती हैं।
    120 कदम
  3. धीमी चाल में 1 मिनट में कदम ………… लिए जाते हैं। 70 कदम
  4. राष्ट्रपति के समान गार्ड्स के लिए ……….. कैडेट्स की संख्या होती है। 150 कैडेट्स
  5. राष्ट्रपति को ………….. सेल्यूट दिया जाता है? राष्ट्रीय सेल्यूट

Q.2 ड्रिल फौज में कब शुरू हुई ? ( 05 MARKS )

उत्तर :- सबसे पहले ड्रिल को फौज में शुरू करने वाले थे जर्मनी के मेजर जनरल ड्रॉल नेशन ( Dral ne San ) जो इसे सन 1666 मे शुरू किया। उनका सोच था कि फौज को कंट्रोल करने, अनुशासित रखने, हुकुम माने तथा सामूहिक रूप से काम करने के लिए कोई न कोई तरीका चाहिए और जो तरीका उन्होंने ड्रिल को अमल में लाया।

Q.3 ड्रिल किसे कहते हैं ? ( 02 MARKS )

उत्तर :- “किसी प्रोसीजर को क्रमवार और उचित तरीके से अनुकरण करने की कार्यवाही को ड्रिल कहते हैं।”
इसका मतलब यह हुआ कि परेड ग्राउंड में परेड करने को हम ड्रिल नहीं कहेंगे बल्कि ड्रिल उन सभी कार्यवाही को कहते हैं जो क्रमवार और उचित तरीके से किया जाता है।
( सावधान, पीछे मुड़, विश्राम )

Q.4 जवानों को ड्रिल क्यों कराई जाती है ? ( 05 MARKS )
OR
एनसीसी कैडेटों को ड्रिल क्यों कराई जाती है ?

  1. जवानों कि शरीर में स्फूर्ति लाना।
  2. ढंग से कपड़े पहनना सिखाना।
  3. जवानों का आत्मबल बढ़ाना।
  4. मिलजुल कर कार्य करना सिखाना।
  5. अनुशासन में रखना।
  6. शरीर में दिमाग के तालमेल को सुदृढ़ रखना।

Q.5 ड्रिल के प्रकार लिखो ? ( 04 MARKS )

  1. ओपन ड्रिल :- जो ड्रिल फील्ड एरिया में कराई जाती है उसे ओपन ड्रिल कहते हैं।
  2. क्लोज ड्रिल :- जो ड्रिल शांति शेत्र में रहते हुए किसी परेड ग्राउंड में किया जाता है उसे क्लोज ड्रिल कहते हैं।

Q.6 सही और गलत लिखो ? ( 05 MARKS )

  1. भूमि शस्त्र में राइफल की मैगजीन की सही दिशा दाहिने होती है। सही
  2. विश्राम अवस्था में कमर के ऊपर वाला भाग हिला सकते हैं।(गलत)
  3. सावधान में दोनों पांव के बीच का कोण 30 डिग्री होता है। ( सही )
  4. सज के आदेश पर दाहिना दर्शक बाईं और देखता है। ( सही )
  5. दाहिने सज पर 12 इंच कदम आगे लिया जाता है। ( सही )

Q.7 ड्रिल के सिद्धांत / वसूल लिखो ? ( 03 MARKS )

  1. फुर्ति
  2. स्थिरता
  3. मिलजुल कर कार्य करना।

Q.8 ड्रिल से एनसीसी कैडेट को क्या लाभ होते हैं ? ( 05 MARKS )
OR
ड्रिल के उद्देश्य लिखो ?

  1. कैडेट्स में अनुशासन की भावना पैदा करना।
  2. कैडेट्स को ड्रेस पहनना तथा चलना फिरना सिखाना।
  3. कैडेट्स में मिलजुल कर कार्य करने तथा हुक्म मानने की आदत डालना।
  4. कैडेट्स को कमांड कंट्रोल सिखाना।
  5. कैडेट्स में फुर्ती तथा आत्मबल का विकास करना।
  6. ड्रिल अनुशासन की बुनियाद है।

Q.9 ड्रिल की बुरी आदतें लिखो ? ( 05 MARKS )

  1. अनावश्यक हरकत करना।
  2. आंख का घुमाना।
  3. पांव का घसीट कर चलना।
  4. ऐडिओं का टकराना।
  5. बूट में उंगलियों को हरकत देना।

Q.10 एक कैडेट को ड्रिल में जाने से पहले किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ? ( 05 MARKS )

  1. ड्रेस साफ तथा कलफ लगी और प्रेस की हुई होनी चाहिए।
  2. कमीज तथा पैंट की सभी बटने लगी हो तथा एक रंग की हो।
  3. ड्रेस न अधिक ढीली हो न अधिक चुस्त हो।
  4. जूतों पर चमकती हुई पॉलिश हो तथा फीते मुडे न हों और ठीक से बांधे गए हो।
  5. बेल्ट रंगी हो तथा उसकी पीतल पर ब्रासो की पॉलिश की हुई हो। बेल्ट ढीली नहीं बांधनी चाहिए।
  6. सिर के बाल छोटे हो।
  7. ड्रिल में जाने से पहले दाढ़ी बनाना आवश्यक है।
  8. टोपी सिर पर ठीक ढंग से एक समान लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *