MISSION NCC
MODEL QUESTION PAPER – 29
NCC ENTRANCE TEST – 2022- 23
Q.1 भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ?
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q.2 भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
पं. जवाहरलाल नेहरू
Q.3 मेघालय राज्य की राजधानी क्या है ?
शिलांग
Q.4 जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया था ?
लाल बहादुर शास्त्री
Q.4 पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई थी ?
1 अप्रैल 1951
Q.5 डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति कब बने थे ?
26 जनवरी 1950
Q.6 ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा’ किसने दिया था ?
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Q.7 शांतिवन किस नेता की समाधि को कहा जाता है ?
जवाहरलाल नेहरु जी
Q.8 ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ भारत के किस राज्य में है ?
राजस्थान
Q.9 अफगानिस्तान को भारत के कौन से राज्य की सीमा लगती है ?
जम्मू कश्मीर
Q.10 भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन बनी थी ?
डॉ सरोजिनी नायडू
Q.11 भारत का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार कौन सा है ?
भारत रत्न
Q.12 ‘घना पक्षी विहार’ भारत के कौन से राज्य में है ?
राजस्थान
Q.13 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन से देश में है ?
चीन
Q.14 ‘मैन ऑफ पीस’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
लाल बहादुर शास्त्री
Q.15 महात्मा गांधी जी का पूरा नाम क्या है ?
मोहनदास करमचंद गांधी
Q.16 ‘पंजाब केसरी’ के नाम से किस नेता को जाना जाता है ?
लाला लाजपत राय
Q.17 रामायण के लेखक कौन है ?
महर्षि वाल्मीकि जी
Q.18 पोस्ट ऑफिस पुस्तक के लेखक कौन है ?
रविंद्र नाथ टैगोर
Q.19 ‘त्योहारों का नगर’ किस शहर को कहा जाता है ?
मदुरै
Q.20 ‘दक्षिण की रानी’ किस शहर को कहा जाता है ?
पुणे
Q.21 ‘कान्हा की नगरी’ किस शहर को कहा जाता है ?
मथुरा
Q.22 भारत की प्रथम रेलवे लाइन का शुभारंभ किसने किया था ?
लॉर्ड डलहौजी
Q.23 बद्रीनाथ शहर भारत के कौन से राज्य में है ?
उत्तराखंड
Q.24 ‘विलियम कप’ कौन से खेल से संबंधित है ?
बैडमिंटन
Q.25 ‘वानखेड़े स्टेडियम’ किस शहर में स्थित है ?
मुंबई
Q.26 ‘ईरानी ट्रॉफी’ कौन से खेल से संबंधित है ?
क्रिकेट
Q.27 संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
बेसबॉल
Q.28 जमशेदपुर शहर कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ?
स्वर्णा रेखा नदी
Q.29 बद्रीनाथ से कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है ?
अलकनंदा